• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मामू पर एहसान करना, सलमान ने लिखी भांजी अलिजेह के लिए पोस्ट

Doing a favor to uncle, Salman wrote a post for niece Alizeh - Bollywood News in Hindi

सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ और ‘टाइगर-3’ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही खबर सामने आई थी कि उन्होंने ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है। इसकी शूटिंग अगले साल यानी कि मार्च 2024 में शुरू की जाएगी। इसी बीच एक्टर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। मगर इस बार वो अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि भांजी के लिए लिखी पोस्ट की वजह से। उन्होंने बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह अग्निहोत्री के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है और सलाह दी है। आइए बताते हैं आखिर माजरा क्या है और एक्टर ने क्या नसीहत दी है? सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी और अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की एक अनसीन फोटो शेयर की है। इसमें उनकी भांजी के बचपन की फोटो है। मामा-भांजी में कमाल की बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है। इसे शेयर करने के साथ ही भाईजान ने भांजी को जिंदगी की बड़ी सीख दी और नसीहत भी दी। सलमान खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मामू पर एक एहसान करो, जो भी करना दिल और मेहनत से करना। हमेशा याद रखना, लाइफ में सीधे चलो और दाहिने मुड़ो। सिर्फ खुद से कॉम्पटीशन करना। फिट होने के चक्कर में सेम मत हो जाना और अलग होने के चक्कर में सबसे अलग मत हो जाना।’ संगीता बिजलानी ने किया कमेंट सलमान अपनी पोस्ट में आगे फिर से लिखते हैं, ‘और सबसे जरूरी बात, एक बार जो तुमने कमिटमेंट कर दी तो फिर मामू की भी नहीं सुनना।’ भाईजान की इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। उनकी पोस्ट पर संगीता बिजलानी ने भी रिएक्शन दिया और सलमान की नसीहत की तारीफ की है। इसके अलावा फलक नाज, प्रियंका चाहर चौधरी, ताहिर शब्बीर ने भी इस पर अपना रिएक्शन दर्ज कराया है। बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं अलिजेह सलमान खान की भांजी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अलिजेह, सौमेंद्र पाधी की फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं। 2022 में इसकी शूटिंग शुरू हुई थी। अब इसकी रिलीज से पहले ही एक्टर ने भांजी को नसीहत दी और जिंदगी की बड़ी सीख भी दी। इससे पहले, साल 2019 में एक इंटरव्यू में दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने अलिजेह के डेब्यू का खुलासा किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Doing a favor to uncle, Salman wrote a post for niece Alizeh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: doing a favor to uncle, salman wrote a post for niece alizeh, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved