सलमान खान इन दिनों
फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ और ‘टाइगर-3’ को
लेकर चर्चा में हैं। बीते
दिन ही खबर सामने
आई थी कि उन्होंने
‘टाइगर वर्सेज पठान’ की स्क्रिप्ट को
लॉक कर दिया है।
इसकी शूटिंग अगले साल यानी
कि मार्च 2024 में शुरू की
जाएगी। इसी बीच एक्टर
एक बार फिर से
चर्चा में आ गए
हैं। मगर इस बार
वो अपनी किसी फिल्म
को लेकर नहीं बल्कि
भांजी के लिए लिखी
पोस्ट की वजह से।
उन्होंने बहन अलवीरा खान
अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह
अग्निहोत्री के लिए सोशल
मीडिया पर एक पोस्ट
लिखी है और सलाह
दी है। आइए बताते
हैं आखिर माजरा क्या
है और एक्टर ने
क्या नसीहत दी है?
सलमान खान ने इंस्टाग्राम
पर बहन अलवीरा खान
अग्निहोत्री की बेटी और
अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की एक अनसीन
फोटो शेयर की है।
इसमें उनकी भांजी के
बचपन की फोटो है।
मामा-भांजी में कमाल की
बॉन्डिंग देखने के लिए मिल
रही है। इसे शेयर
करने के साथ ही
भाईजान ने भांजी को
जिंदगी की बड़ी सीख
दी और नसीहत भी
दी। सलमान खान ने अपनी
पोस्ट में लिखा, ‘मामू
पर एक एहसान करो,
जो भी करना दिल
और मेहनत से करना। हमेशा
याद रखना, लाइफ में सीधे
चलो और दाहिने मुड़ो।
सिर्फ खुद से कॉम्पटीशन
करना। फिट होने के
चक्कर में सेम मत
हो जाना और अलग
होने के चक्कर में
सबसे अलग मत हो
जाना।’
संगीता
बिजलानी ने किया कमेंट
सलमान अपनी पोस्ट में
आगे फिर से लिखते
हैं, ‘और सबसे जरूरी
बात, एक बार जो
तुमने कमिटमेंट कर दी तो
फिर मामू की भी
नहीं सुनना।’ भाईजान की इस पोस्ट
पर लोगों ने कमेंट्स की
झड़ी लगा दी है।
उनकी पोस्ट पर संगीता बिजलानी
ने भी रिएक्शन दिया
और सलमान की नसीहत की
तारीफ की है। इसके
अलावा फलक नाज, प्रियंका
चाहर चौधरी, ताहिर शब्बीर ने भी इस
पर अपना रिएक्शन दर्ज
कराया है।
बॉलीवुड में डेब्यू करने
जा रहीं अलिजेह
सलमान खान की भांजी
बॉलीवुड में डेब्यू करने
जा रही हैं। अलिजेह,
सौमेंद्र पाधी की फिल्म
से डेब्यू करने जा रही
हैं। 2022 में इसकी शूटिंग
शुरू हुई थी। अब
इसकी रिलीज से पहले ही
एक्टर ने भांजी को
नसीहत दी और जिंदगी
की बड़ी सीख भी
दी। इससे पहले, साल
2019 में एक इंटरव्यू में
दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने
अलिजेह के डेब्यू का
खुलासा किया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 99 रुपये में फिल्म देख सकते हैं दर्शक
नहीं रहे '3 इडियट्स' के अभिनेता अखिल मिश्रा
फिल्म 'किल' में खलनायक के रूप में पहचान मिलना सम्मान की बात : राघव जुयाल
Daily Horoscope