• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दीवाली पर बॉक्स ऑफिस टकराव: एक दीवाने की दीवानीयत को लेकर पीवीआर आईनॉक्स पर अनुचित व्यवहार के आरोप

Diwali Box Office Clash: PVR Inox Accused of Inappropriate Behavior Regarding Ek Deewane Ki Deeviyat - Bollywood News in Hindi

मुंबई। आगामी दीवाली पर रिलीज़ हो रही फिल्मों एक दीवाने की दीवानीयत और “थामा” के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन इस टकराव से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। हर्षवर्धन राणे की फिल्म एक दीवाने की दीवानीयत की टीम ने आरोप लगाया है कि पीवीआर इनॉक्स की डिस्ट्रीब्यूशन और एक्ज़िबिशन टीमों के बीच मिलीभगत के चलते उनकी फिल्म को उचित स्क्रीन और शो नहीं दे रही है। टीम का कहना है कि आमतौर पर किसी भी फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज़ से चार दिन पहले सिर्फ एक स्क्रीन पर खोली जाती है, लेकिन इस बार थामा की एडवांस बुकिंग कई स्क्रीन पर खोल दी गई है, जबकि एक दीवाने की दीवानीयत को कम शो दिए जा रहे हैं। आरोप है कि चूंकि थामा का वितरण खुद पीवीआर इनॉक्स कर रहा है, इसलिए अपने हित में कंपनी अपनी वितरित फिल्म को अधिक प्राथमिकता दे रही है। यह पहला मौका नहीं है जब पीवीआर इनॉक्स पर इस तरह के आरोप लगे हों। पिछले वर्ष भी सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की रिलीज़ के दौरान ऐसी ही स्थिति बनी थी, जब भूल भुलैया 3 की टीम ने कम्पिटिशन कमीशन ऑफ़ इंडिया में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी थी। उस समय भी मामला “डोमिनेंट पोज़िशन” के दुरुपयोग से जुड़ा बताया गया था। इस बार विवाद इसलिए और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक दीवाने की दीवानीयत को हिंदी बेल्ट और छोटे शहरों में मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कई स्वतंत्र सिनेमाघरों और क्षेत्रीय प्रदर्शकों ने दोनों फिल्मों को बराबर शो टाइम दिया है। इसके बावजूद राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन जैसे पीवीआर इनॉक्स और सिनेपोलिस पर पक्षपात के आरोप लगाए जा रहे हैं। फिल्म के मुख्य अभिनेता हर्षवर्धन राणे, जिन्होंने बिना किसी फिल्मी पृष्ठभूमि के अपनी पहचान बनाई है, एक बार फिर नेपोटिज़्म और अंदरूनी लॉबी के खिलाफ संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी दर्शक इस मुद्दे पर विभाजित नजर आ रहे हैं, जहां कई यूज़र्स “फेयर प्ले” और “समान अवसर” की मांग कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक,एक दीवाने की दीवानीयत की टीम इस पूरे मामले को प्रतिस्पर्धा आयोग या राज्य सरकारों के सामने ले जाने पर विचार कर रही है। उनका कहना है कि यह मामला केवल एक फिल्म की रिलीज़ का नहीं, बल्कि फिल्म उद्योग में निष्पक्ष व्यापार और समान अवसरों की रक्षा से जुड़ा है। फिलहाल पीवीआर इनॉक्स की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि दीवाली पर दर्शक किस फिल्म को ज्यादा पसंद करते हैं थामा या एक दीवाने की दीवानीयत लेकिन इतना तय है कि इस बार बॉक्स ऑफिस की यह जंग केवल फिल्मों की नहीं, बल्कि सिस्टम के भीतर की भी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Diwali Box Office Clash: PVR Inox Accused of Inappropriate Behavior Regarding Ek Deewane Ki Deeviyat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ek deewane ki deewaniyat, thama, diwali clash, pvr inox, screen war, harshvardhan rane, ayushmann khurrana, maddock films, bollywood controversy, box office clash, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved