मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ नजर आएंगी। सलमान के साथ काम करके दिशा पटानी बेहद खुश हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिशा पटानी ने कहा, मुझे अच्छा लग रहा है कि लोग मुझे और सलमान को साथ में देखेंगे। हमारे बीच की केमिस्ट्री गजब की है। मैं इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी। सलमान खान के साथ काम करने को लेकर जब दिशा पटानी से पूछा गया तो उन्होंने अलग ही अंदाज में जवाब दिया। दिशा पटानी ने कहा कि सलमान खान के साथ काम करने का उन्हें दूसरा मौका नहीं मिल सकता है।
दिशा ने कहा कि वो भविष्य में सलमान खान संग काम नहीं कर सकती हैं। दिशा ने कहा, अली अब्बास जफर ने मुझे एक भूमिका के लिए बुलाया, जो स्पेशल अपीयरेंस से कई अधिक था।
द रोशन्स के जरिये नेटफ्लिक्स दिखाने जा रहा है ऋतिक रोशन और उनके परिवार की विरासत
सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख़ ख़ान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ स्टार-स्टडेड टीवीसी का किया निर्देशन
ऋचा चड्ढा और अली फजल की गर्ल्स विल बी गर्ल्स की पुरस्कार विजेता फिल्म का प्राइम वीडियो पर प्रीमियर; 18 दिसंबर को भारत में होगी स्ट्रीम
Daily Horoscope