• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

निर्देशक शंकर ने बताया क्यों दो भागों में बाँटी गई इंडियन-2

Director Shankar told why Indian-2 was divided into two parts - Bollywood News in Hindi

कमल हासन की नई फिल्म 'इंडियन 2' रिलीज होने वाली है। 28 साल बाद फिल्म का सीक्वल देखने के लिए कमल के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है, जिसने दर्शकों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में, फिल्म के निर्देशक शंकर ने 'इंडियन 2' को दो भागों में बांटने को लेकर बात की है। 'इंडियन 2' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कमल हासन ने बताया था कि वो 'इंडियन' में काम करना नहीं चाहते थे। वहीं, फिल्म के निर्देशक शंकर ने भी अपनी इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प बात बताई। दरअसल, शंकर ने 'इंडियन 2' को दो भागों में बांटने की योजना बनाई है और 'इंडियन' फिल्म का तीसरा भाग भी आएगा। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि जब फिल्म की एडिटिंग की जा रही थी तो इसका हर सीन काफी अच्छा लग रहा था और वो कहानी के सार से किसी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहते थे। इसलिए इसे दो भागों में बांट दिया गया है।
शंकर ने 'इंडियन' और 'इंडियन 2' में फर्क बताते हुए कहा कि पहले भाग की कहानी केवल एक ही राज्य के आस-पास घूमती थी और दूसरे भाग की कहानी सभी राज्यों में चलती है। ऐसे में 'इंडियन 2' में एक लंबी कहानी देखने को मिलती है। बता दें कि यह फिल्म 12 जुलाई, 2024 को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।
'इंडियन 2' में कमल हासन के साथ-साथ प्रिया भवानी शंकर, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, बॉबी सिम्हा, सिद्धार्थ, एसजे सूर्या, समुथिरकानी और ब्रह्मानंदम ने भी अभिनय किया है। फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस और रेड जायंट फिल्म्स द्वारा किया गया है। इसका संगीत अनिरुद्ध ने तैयार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Director Shankar told why Indian-2 was divided into two parts
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: director shankar told why indian-2 was divided into two parts, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved