अपुष्ट समाचारों के अनुसार दिनेश विजन ‘बदलापुर’ के सीक्वल में दीपिका
पादुकोण को लेने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनकी भूमिका अब तक निभाई गई
भूमिकाओं से अलग होगी। हालांकि स्वयं दिनेश विजन दीपिका को लेकर कोई बात
नहीं कर रहे हैं। इन फिल्मों के सीक्वल के बारे में उनका कहना है कि
फिल्मों को अच्छा रेस्पांस मिलने के बाद हमने तय किया है कि हम इनकी
कहानियों को आगे ले जायेंगे। ‘हिन्दी मीडियम’ पर हमने लगभग दो साल काम किया
और इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा भी। इसलिए इस फिल्म की कहानी को हम
आगे ले जाने के बारे में सोच रहे हैं। अगली फिल्म का निर्देशन भी साकेत
चौधरी ही करेंगे। साकेत अच्छी कहानी लाए हैं, इसलिए हमने उन्हीं के साथ
फिल्म बनाने के बारे में सोचा है। ये भी पढ़ें - 2019: 47 साल बाद टूटेगा राजेश खन्ना का रिकॉर्ड, सलमान बनाएंगे...
लंबे बाल और दाढ़ी में पहचान में नहीं आए अभिनेता धनुष
राघव चड्ढा के साथ सगाई के मौके पर परिणीति के पिता हुए थे भावुक
द केरल स्टोरी पर फिर बढ़ा विवाद, कमल हासन के बाद अब बोले अनुराग कश्यप
Daily Horoscope