आगामी 9 जून को प्रदर्शित होने जा रही सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन अभिनीत दिनेश विजन निर्मित निर्देशित ‘राब्ता’ के प्रदर्शन से पूर्व ही इस फिल्म के सीक्वल की चर्चाएं बॉलीवुड गलियारों में होने लगी हैं। कभी सैफ अली खान की फिल्म कंपनी इलुमिनाटी फिल्म्स की भागीदारी में फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता दिनेश विजन अब स्वयं द्वारा निर्मित फिल्मों का सीक्वल बनाने की तैयारियों में हैं। दिनेश विजन ने कहा है कि वे चार फिल्मों के सीक्वल पर काम कर रहे हैं और आने वाले दो साल में इन चार फिल्मों के सीक्वल बनकर तैयार हो जाएंगे। हालांकि अभी तक उन्होंने इन सीक्वल की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जिन फिल्मों के सीक्वल की बात दिनेश विजन कर रहे हैं उनमें शामिल हैं वरुण धवन और श्रीराम राघवन की हिट फिल्म ‘बदलापुर’, हालिया प्रदर्शित हुई हिन्दी मीडियम, तीसरा सीक्वल ‘राब्ता’ का होगा, हालांकि अभी तक यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है और चौथा सीक्वल होगा सैफ अली खान निर्मित और अभिनीत गो गोआ गॉन। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'सिटाडेल' के ट्रेलर में मैडेन और प्रियंका के मेमोरी लॉस पर फोकस
बेटी मालती मैरी को पहली बार भारत लेकर आए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस...देखें तस्वीरें
रजनीकांत की बाबा की असफलता से खत्म हुआ मेरा साउथ करियर : मनीषा कोइराला
Daily Horoscope