कमल हासन ने ट्वीट कर अक्षरा से पूछा है कि, ‘अक्षू, क्या तुमने धर्म बदला लिया है? अगर तुमने ऐसा किया भी है तो तुम्हे ढेर सारा प्यार… धर्म के उलट प्यार में कोई शर्त नहीं होती… जिंदगी के मजे लो… प्रेम- तुम्हारा बापू।’ पापा के इस सवाल पर बेटी अक्षरा ने भी अपनी सफाई दी है और इसके जवाब में ट्वीट किया है, ‘हाय बापूजी… नहीं, मैं अभी भी नास्तिक हूं… हालांकि मैं बौद्धधर्म के अनुसार जीवन जीने के तरीके और निजी रास्ते में यकीन रखती हूं।’ ये भी पढ़ें - कभी गाए थे प्यार के तराने, अब शक्ल देखना भी गंवारा नहीं
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले बहुत सोचते हैं बिग बी
निकिता गांधी का नया सिंगल 'तू ही बता' किया जारी
आनंद देवरकोंडा-स्टारर 'हाईवे' का होगा सीधा ओटीटी रिलीज
Daily Horoscope