मुंबई। अभिनेत्री दीया मिर्जा का कहना है कि अब तक उन्होंने जितने भी कलाकारों के साथ काम किया है, उनमें से अभिनेता मोहित रैना सबसे ज्यादा शर्मीले हैं। दीया जल्द ही आगामी वेब शो काफिर में मोहित के साथ नजर आएंगी। दीया ने एक बयान में कहा कि अब तक मैंने जितने कलाकारों के साथ काम किया है, उनमें मोहित बेहद सबसे ज्यादा शर्मीले हैं। उन्हें घुलने-मिलने में 15 दिन लग गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहां तक कि उन्होंने उस छोटी बच्ची से भी ज्यादा समय लिया जो शो में मेरी बेटी के किरदार में है। दीया फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के अभिनेता को शर्मीला होने के साथ ही शरारती भी मानती हैं। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि शांत रहने वाले बच्चे सबसे ज्यादा शरारती होते हैं और वे बिल्कुल वैसे ही हैं। उनके साथ काम करना बेहद मजेदार है। शो को हिमाचल प्रदेश और मुंबई में फिल्माया गया है। सोनम नायर निर्देशित काफिर 15 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रसारित होगा।
(IANS)
कांतारा के ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा।'
सालार: 70 करोड़ में बिके विदेशी अधिकार, RRR और Leo के बाद 3री सबसे बड़ी ब्रिकी
अर्जुन कपूर ने 'की एंड का' के पूरे 7 साल होने का मनाया जश्न, करीना के साथ पोस्ट की तस्वीर
Daily Horoscope