• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ईशा के तलाक लेने पर दुखी हैं धर्मेन्द्र, रिश्ते को एक और मौका दे बेटी

Dharmendra is sad over Ishas divorce, daughter should give another chance to the relationship - Bollywood News in Hindi

एक्ट्रेस ईशा देओल और भरत तख्तानी की तलाक की खबरें लंबे समय से सामने आ रही हैं। हाल ही ने कपल ने इसपर मुहर लगा दी है। कपल को लगता है कि बेटियों लिए उनका अलग होना ही ठीक है। मां हेमा मालिनी ईशा के इस फैसले में उनके साथ है, जबकि धर्मेंद्र इस बात से काफी दुखी हैं। वह चाहते हैं कि ईशा और भरत एक बार फिर अपने फैसले के बारे में सोचें।
बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है कि धर्मेंद्र चाहते हैं कि उनकी बेटी तलाक लेने के फैसले पर एक बार फिर विचार करें। सूत्र ने बताया कि धर्मेंद्र काफी दुखी हैं, वह ईशा के फैसले के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन चाहते हैं कि ईशा दोबारा सोचें और खुश रहें।

परिवार के करीबी ने कहा, “कोई भी पैरेंट अपने बच्चे का घर टूटता देख खुश नहीं हो सकता। धर्मेंद्र जी भी नहीं हैं और कोई भी उनका दर्द समझ सकता है। ऐसा नहीं है कि वो अपनी बेटी के फैसले के खिलाफ हैं लेकिन वह चाहते हैं कि वो इसके बारे में एक बार फिर सोच लें।”


बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र ईशा की बेटियों को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। सूत्र ने कहा है, ईशा और भरत दोनों ही धर्मेंद्र का बहुत सम्मान करते हैं। भरत देओल परिवार के बेटे की तरह हैं और ईशा उनकी आंखों का तारा हैं। वह ईशा को हमेशा खुश देखना चाहते हैं। अब जब उनका परिवार टूट रहा है तो धर्मेंद्र वास्तव में बहुत दुखी हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि ईशा और भरत एक बार फिर सोल लें। ईशा और भरत की दो बेटियां हैं राध्या और मिराया। दोनों अपने दादा दादी और नाना नानी के बहुत करीब हैं। तलाक का बच्चों पर बहुत असर पड़ता है, इसलिए धर्मेंद्र सोच रहे हैं कि ये शादी बच सके।

हेमा मालिनी इस फैसले में अपनी बेटी के साथ हैं। ईशा और भरत के बीच लंबे समय से दूरियां चल रही हैं और काफी समय पहले ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था। सूत्र की मानें तो हेमा अपनी बेटी के फैसले पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हैं और वह हर कदम पर उनके साथ हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dharmendra is sad over Ishas divorce, daughter should give another chance to the relationship
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dharmendra is sad over ishas divorce, daughter should give another chance to the relationship, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved