मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा कि वह हमेशा से दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को अपनी प्रेरणा मानते रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक बयान के मुताबिक, धर्मेंद्र ने टीवी शो ‘एंटरटेंमेंट की रात’ में अपनी उपस्थिति के दौरान यह बात कही।
उन्होंने शो होस्ट सौम्या टंडन से कहा, ‘‘करियर के आगे बढऩे के दिनों में, मैं दिलीप कुमार साहब से प्रेरणा लेता था। मैं उनके करिश्मे से अभिभूत था और मुझे लगता है कि इस फिल्म उद्योग में उनके जैसा कोई भी नहीं हो सकता।’’
उन्होंने बताया कि उनका करियर एक फोटोशूट से शुरू हुआ था।
उन्होंने कहा, ‘‘पढ़ाई में मेरा बुरा हाल था और मैं मॉडलिंग और अभिनय करना चाहता था लेकिन मेरे पिता पूरी तरह से इसके खिलाफ थे। उन दिनों, फिल्म उद्योग को एक सम्मानजनक करियर के रूप में नहीं देखा जाता था और उन्होंने इसकी अनुमति नहीं दी।’’
यह पूछे जाने पर कि अगर वह अभिनेता नहीं होते तो क्या होते, उन्होंने कहा, ‘‘मैं यदि कोई अभिनेता नहीं होता, तो मैं एक एथलीट होता और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतता।’’
(आईएएनएस)
सोनाली बेंद्रे की सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' का ट्रेलर हुआ रिलीज
उदित नारायण ने अनुराधा पौडवाल का पहली बार गाते हुए अनुभव साझा किया
राजामौली ने जारी की 'ब्रह्मास्त्र' के पहले गाने की झलक
Daily Horoscope