मुंबई। हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘धडक़’ की सफलता से खुश निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने गुरुवार को फिल्म निर्देशक शशांक खेतान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनकी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करण जौहर ने यह बात ईशान खट्टर, जाह्न्वी कपूर के साथ ‘धडक़’ फिल्म की सफलता पार्टी में कही।
करण ने ‘धडक़’ देखने के बाद कहा कि जब शशांक ने मुझसे कहा कि वह मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक बनाना चाहते हैं तो मैं थोड़ा डर गया, क्योंकि इस फिल्म का अपना अस्तित्व है।
फिल्म निर्माता (नागराज मंजुले) की पकड़ में सक्षम होने वाले स्वर की तरह कैप्चर करना बहुत मुश्किल था लेकिन शशांक को पूरा विश्वास था इसलिए हमने फिल्म बनाने का निर्णय लिया।
‘धडक़’ अपनी रिलीज के छह दिनों के भीतर 48.01 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही है और इसके जल्द ही 50 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है।
(आईएएनएस)
मौनी रॉय और झलक के कोरियोग्राफर की इमोशनल डांस रीयूनियन ने जीता फैन का दिलों
वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर गुरु रंधावा ने रिलीज किया नया गाना 'फ्रॉम एजेस'
मोज़ेज़ सिंह ने यो यो हनी सिंह: फेमस को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार मिलने पर व्यक्त किया आभार
Daily Horoscope