• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नहीं बिक रहा देव आनन्द का बंगला, भतीजे ने किया समाचारों का खण्डन

Dev Anands bungalow is not being sold, nephew refutes the news - Bollywood News in Hindi

19 सितंबर भारत के हर समाचार पत्र और ऑनलाइन समाचार पोर्टल पर खबर थी कि दिवंगत एक्टर देव आनंद का 73 साल पुराना जुहू स्थित बंगला बिक गया है। बताया जा रहा था कि इसे लगभग 400 करोड़ में बेचा गया है और अब इस बंगले की जगह 22 मंजिला टावर बनाया जाएगा। खबर आ रही थी कि बंगले को एक रियल स्टेट कंपनी ने खरीदा है। लेकिन अब दिवंगत एक्टर के भतीजे की ओर से इस खबर का खंडन किया जा रहा है। देव आनंद के भाई चेतन आनंद के बेटे ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बारे में पूरी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि 73 साल पुराने बंगले को तोड़कर कोई 22 मंजिला टावर नहीं बनाया जाएग। एक्टर के भतीजे ने बताया कि जो खबरें आ रही हैं, वैसी कोई डील ही नहीं हुई है। ये खबरें झूठी हैं। उन्होंने बताया कि देव आनंद के बच्चों से भी वह बात कर चुके हैं, लेकिन ये खबर सही नहीं निकली। ज्ञातव्य है कि मंगलवार को खबर आई थी कि देव आनंद का जुहू स्थित 73 साल पुराना बंगला बिक गया है। इस बंगले में देव आनंद ने अपने परिवार के साथ जीवन के 40 साल बिताये थे। उनके बंगले के पास में माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया भी रह चुकी हैं। आज जुहू मुंबई का सबसे पॉश इलाका कहलाता है, लेकिन जब देव आनंद ने यहां घर बनाया था, तब ये एक सुनसान इलाका था। जहां चारों ओर सिर्फ जंगल था। देव आनंद ने भी इसे लेकर एक पुराने इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने कहा था,”मैंने अपना जुहू वाला घर 1950 में बनाया था। उस समय जुहू एक छोटा सा गांव था और वहां पूरा जंगल था। मुझे यह पसंद आया क्योंकि मैं अकेला हूं। जुहू में अब बहुत भीड़ हो गई है, खासकर रविवार को तो यह बहुत ज्यादा लोगों से भरा रहता है। यह अब पहले जैसा समुद्र तट नहीं रहा। मेरे आइरिस पार्क निवास में अब कोई पार्क नहीं है, मेरे घर के सामने एक स्कूल और चार बंगले हैं।”

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dev Anands bungalow is not being sold, nephew refutes the news
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dev anands bungalow is not being sold, nephew refutes the news, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved