मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण साल 2020 की सबसे लोकप्रिय महिला सितारों की सूची में एक बार फिर से अव्वल आई हैं। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि दीपिका इससे पहले भी इस लिस्ट में टॉप पर आ चुकी हैं। दीपिका ने अपनी हर फिल्म के साथ एक कलाकार के तौर पर अपनी काबिलियत को साबित किया है और उनकी इसी खूबी के चलते उन्हें बॉलीवुड की 'द राइजिंग क्वीन कहा जाता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछले 13 सालों में दीपिका ने दर्शकों के साथ जिस तरह से अपना रिश्ता बनाया है, वह बेहद सराहनीय है। एक ग्लोबल स्टार के रूप में पहचान बनाने के अलावा वह अपने देश में भी काफी चर्चित हैं।
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में दीपिका कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनमें से एक अभिनेता प्रभास के साथ नाग अश्विन की अगली फिल्म है। इसके अलावा, वह फिल्म 'द इंटर्न' में भी शामिल हैं। इसके साथ ही दीपिका ने हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ अपनी अगली एक्शन-फिल्म 'फाइटर' की भी घोषणा की है। (आईएएनएस)
असली काम तब होगा जब हम अपने देश की महिलाओं को सुरक्षित बनाएंगे : वरुण धवन
मेरा परिवार मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद
तापसी ने सुजॉय घोष के साथ काम करने के अनुभव को याद किया
Daily Horoscope