• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी दीपिका, शाहिद और रणवीर स्टारर ‘पद्मावत’

Deepika, Shahid and Ranveer starrer Padmaavat will be re-released in theatres - Bollywood News in Hindi

मुंबई । बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज हुए सात साल पूरे हो चुके हैं। 2018 में आई फिल्म अपनी 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर 24 जनवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी।
वायकॉम 18 स्टूडियोज ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए दर्शकों को जानकारी और कैप्शन में लिखा, "बड़े पर्दे पर फिर से 'पद्मावत' की कहानी को देखें। फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है।"

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी 'पद्मावत' भारतीय सिनेमा की शानदार और व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों में से एक है। ‘पद्मावत’ मलिक मुहम्मद जायसी की कविता 'पद्मावत' पर आधारित ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें रानी पद्मावती की सुंदरता, क्रूर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ उनके विद्रोह और अदम्य साहस की कहानी को दिखाया गया है।

फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था। वहीं, रणवीर सिंह खलनायक खिलजी के रूप में और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में दिखे थे।

फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर के साथ अदिति राव हैदरी, रजा मुराद, जिम सर्भ, अनुप्रिया गोयनका समेत अन्य सितारे अहम भूमिका में नजर आए थे।

ज्ञात हो कि सिनेमाघरों में कई फिल्में दोबारा से रिलीज हो चुकी हैं। अब इस सूची में 'पद्मावत' का नाम भी शामिल हो चुका है।

सिनेमाघरों में 'कहो ना प्यार है', 'कल हो ना हो', 'बीवी नंबर वन', 'लैला मजनू', 'रॉकस्टार', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'करण अर्जुन', 'रहना है तेरे दिल में', 'तुम्बाड', 'सत्या' के साथ ही अन्य कई फिल्में फिर से रिलीज हो चुकी हैं।

इसके साथ ही रजनीकांत की सफल फिल्म 'बाशा' भी रिलीज के 30 साल पूरे होने के अवसर पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज को तैयार है। हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज की तारीख की अभी घोषणा नहीं की है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Deepika, Shahid and Ranveer starrer Padmaavat will be re-released in theatres
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: padmaavat, sanjay leela bhansali, deepika padukone, ranveer singh, shahid kapoor, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved