बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज शादी के बंधन
में बंधने जा रहे है। दीपिका और रणवीर की शादी की रस्में सोमवार से ही शुरू
हो गई थी। कल उनकी संगीत सेरेमनी हुई। सोमवार को कपल आधिकारिक तौर पर
एक-दूजे के हुए। उन्होंने पारंपरिक कोंकणी रीति रिवाज से सगाई की है। आज
शादी दक्षिण भारतीय रीति रिवाजों के अनुसार होगी। जबकि 15 नवंबर को पंजाबी
रीति-रिवाज से आनंद कारज की विधि पूरी की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें
कि इटली की लेक कोमो की खूबसूरत लोकेशन पर ये रस्में निभाई जा रही हैं। इस
समारोह में चुनिंदा 40 मेहमानों को ही बुलाया गया है। वहीं 13 नवंबर को
दोनों की सगाई की रस्में निभाई गईं। शादी के वेन्यू से लेकर मेन्यू तक हर
चीज बेहद खास तरीके से चुनी गई है। शादी के आउटफिट्स, ज्वैलरी, वेडिंग
कार्ड सब बेहद स्पेशल हैं।
मेकअप आर्टिस्ट सुभाष वागल के निधन से गमगीन बॉलीवुड
पति पत्नी और वो' ने पहले दिन 'पानीपत' को पछाड़ा
राजकुमार-नुसरत की फिल्म का नया शीर्षक 'छलांग'
Daily Horoscope