मुंबई। हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए सिर कलम करने जैसी धमकी का सामना कर चुकीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म की भारत में 56 करोड़ रुपये की कमाई से बहुत उत्साहित और गौरवान्वित हैं। फिल्म के निर्माताओं -भंसाली प्रोडक्शन और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स- के अनुसार, ‘पद्मावत’ ने बुधवार को पांच करोड़ रुपये का संग्रह किया, गुरुवार को पहले दिन फिल्म की कमाई 19 करोड़ रुपये रही और शुक्रवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपये की कमाई की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दीपिका ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं बता नहीं सकती कि कितना खुश और गौरवान्वित हूं। इतने प्यार के लिए शुक्रिया।’’ इससे पहले दीपिका ने कहा था कि वह उनमें से नहीं हैं, जो बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म की कमाई देखते हैं। लेकिन इस बार वह इस पर नजर रखे हुए हैं और उन्हें लगता है कि फिल्म की शुरुआत धमाकेदार कमाई के साथ होगी।
16वीं शताब्दी के कवि मलिक मुहम्मद जायसी के की कृति ‘पद्मावत’ पर आधारित फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सुधांशु वत्स, अजीत आंधरे और भंसाली द्वारा निर्मित फिल्म गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व गुरुवार को रिलीज हुई।
मोटी रकम मिलेगी तो ही करूंगा हेरा फेरी की अगली फिल्म: परेश रावल
3रे दिन महेश बाबू की फिल्म में आई गिरावट, 100 करोड़ को तरसी
मार्वेल यूनिवर्स की तर्ज पर बनेगी केजीएफ की दुनिया, अक्टूबर से शुरू होगा 3रा भाग
Daily Horoscope