आमिर खान की ‘दंगल’ का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस फिल्म को ‘रईस’ और ‘काबिल’ के बाद बेहद सीमित शोज और सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा रहा है। फिल्म निर्माताओं के द्वारा जो आंकडें बताए जा रहे हैं उन्हें देखते हुए निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि इसे अभी दो सप्ताह तक और सिनेमाघरों में रखा जाएगा, जिससे आमिर खान की फिल्म बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर एक और कीर्तिमान स्थापित कर सके। यह कीर्तिमान होगा ‘400 करोड क्लब’, जिसकी यह पहली आधिकारिक प्रविष्टि होगी। इससे पूर्व आमिर खान ही एक मात्र ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में 100, 200 और 300 करोड क्लब की स्थापना की है। [@ सोनम के साथ बचपन में हुई ऐसी छेडछाड, आज तक भुला नहीं पाई]
संगीत के लिए भाईचारे की कोई जगह नहीं : अमाल मलिक
मुझे लेकर राय बनाएं लेकिन मेरे बच्चों को लेकर नहीं : अजय
पर्दे पर साथ दिखेंगे रणवीर V/S रणबीर! लेकिन क्या हो पाएगा ऐसा...
Daily Horoscope