• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी के घर आई नन्हीं परी

Cricketer KL Rahul and Athiya Shetty welcomed a little angel - Bollywood News in Hindi

नई दिल्ली, । बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। यह जोड़ी अब एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन गई है। कपल ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ साझा की।




राहुल और अथिया दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने माता-पिता बनने की जानकारी साझा की। इन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर एक ग्राफिक्स फोटो शेयर किया है। इस तस्वीर में "ब्लेस्ड विद बेबी गर्ल" लिखा हुआ है।

अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "हम एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं।"

इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज उन्हें बधाई दे रहे हैं।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल-2025 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अपना पहला मैच नहीं खेला। दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को आईपीएल-2025 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना किया, लेकिन इस मुकाबले में राहुल को टीम में शामिल नहीं किया गया।

इसके पीछे की वजह अब सामने आई है। केएल राहुल पिता बन गए हैं और परिवार के इस खास पल को साझा करने के लिए उन्होंने आईपीएल-2025 के पहले मैच में खुद को अलग कर लिया।

आपको बता दें कि अथिया शेट्टी ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से साल 2023 में शादी की थी। इस शानदार शादी में कई बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियों ने शिरकत की थी। अब शादी के दो साल बाद कपल के नन्हीं परी आई है।

अथिया और केएल राहुल की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। सोशल मीडिया पर अपने प्यार को बयां करते हुए दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को छिपाया नहीं और तस्वीरों और प्यारे कमेंट्स के जरिए अपनी फीलिंग को खुलकर साझा किया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'हीरो' से की थी। इसके बाद वे 'मुबारकां' और 'मोतीचूर चकनाचूर' में भी नजर आईं, लेकिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं छोड़ा। इसके बाद अथिया ने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक लिया और फिलहाल वे अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हैं।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cricketer KL Rahul and Athiya Shetty welcomed a little angel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cricketer kl rahul, athiya shetty, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved