लंदन। कजिन तैमूर अली खान और इनाया नाउमी खेमू ने एक साथ बेहद प्यारे पल गुजारे। दोनों पार्क में एक दूसरे का हाथ पकड़ कर चलते नजर आए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता कुणाल खेमू ने इन दोनों बच्चों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, ‘‘टिम और इन्नी’’ ।
तैमूर और इनाया की यह तस्वीर पीछे से ली गई है। इसमें दोनों घास पर चलते दिख रहे हैं। तैमूर ने नीले रंग की टी-शर्ट और सफेद शॉट्र्स पहन रखे हैं, वहीं इनाया ने सफेद टी-शर्ट और प्रिंट की हुई जिंस पहन रखा है।
वहीं कुणाल की पत्नी व अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इनाया की दौडऩे वाली एक वीडियो साझा की है। इसके कैप्शन में सोहा ने लिखा है, ‘‘मुझे भरोसा है, मैं उड़ सकती हूं।’’(आईएएनएस)
श्रिया पिलगांवकर ने पूरी की 'ताजा खबर' की शूटिंग
नताशा सूरी ने आगामी फिल्म 'टिप्सी' में अपने किरदार के बारे में की बात
मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन' मेंं अभिनेत्री तृषा का फस्र्ट लुक पोस्टर जारी
Daily Horoscope