साल 2023 सिनेमा जगत के लिए
अब तक काफी शानदार
रहा है। कुछ फिल्मों को शोर-शराबे
के साथ जबरदस्त सफलता
मिली तो कुछ फिल्में
चुपके से रिलीज हुईं
और मेकर्स को मालामाल कर
गई। जनवरी 2023 से अब तक
कई फिल्में ऐसी रिलीज हुई
हैं, जिनके बारे में अब
तक लोग बातें कर
रहे हैं। साउथ की
कई फिल्मों को हिंदी में लोगों ने
खूब पसंद किया। एक
फिल्म इसी साल सितंबर
में रिलीज हुई। फिल्म में
न तो कोई हीरोइन
थी और न ही
कोई बड़ा स्टार, लेकिन
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस
पर वो करिश्मा किया
कि मेकर्स भी दंग रह
गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
28 सिंतबर को एक मलयालम
फिल्म रिलीज हुई, वो भी
बिना किसी शोर शराबे
के। मेकर्स ने इस फिल्म
के लिए सिर्फ 28 करोड़
की लागत लगाई और
फिल्म रिलीज होते ही मेकर्स
को मालामाल कर गई। ये फिल्म
अब हिंदी में ओटीटी पर
गदर मचाने के लिए रिलीज
हो चुकी है।
दरअसल, मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूट्टी
की ‘कन्नूर स्क्वाड’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार 5 भाषाओं
में रिलीज हो गई है।
इन 5 भाषाओ में तमिल, तेलुगू,
कन्नड़, मलयालम और हिंदी शामिल
हैं। इस तरह फिल्म
हिंदी के दर्शकों के
लिए भी रिलीज हो
रही है।
कन्नूर स्क्वाड को रॉबी वर्गीज
राज ने निर्देशित किया
है। बतौर निर्देशक उनकी
यह पहली फिल्म है।
फिल्म में मामूट्टी के
अलावा किशोर, विजयराघवन, रॉनी डेविड राज,
अजीज नेदुमंगाड़ और शरत सबा
लीड रोल में हैं।
फिल्म को मामूट्टी ने
ही प्रोड्यूस भी किया है।
कन्नूर स्क्वॉड की कहानी की
बात करें तो यह
एक पुलिस अफसर और उसके
टीम की कहानी है,
जो देश भर में
फैले एक खतरनाक आपराधिक
गिरोह को पकड़ने में
जुटी है। एक्शन, क्राइम
और ड्रामा से भरी इस
फिल्म में स्वयं ममूटी ने
केन्द्रीय भूमिका निभाई है।
जावेद अख्तर की बर्थडे पार्टी में आमिर- बच्चन फैमिली समेत नजर आए कई सितारे
हुकस्टेप हुक्का बार गाने पर प्रभु देवा और सनी लियोनी का धमाल, फैंस हुए फिदा
सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे अनुपम खेर, लिया बप्पा का आशीर्वाद
Daily Horoscope