अदा शर्मा की फिल्मद केरल स्टोरी हाल ही में
रिलीज हुई है। फिल्म
को लोगों ने काफी अच्छा
रिस्पॉन्स दिया है। बॉक्स
ऑफिस पर ये मूवी
सुपरहिट साबित हुई है। हालांकि
द केरल स्टोरी पर
विवाद भी काफी हो
रहा है जहां कई
लोग इस मूवी पर
जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
तो वहीं कई लोग
इसका विरोध कर रहे हैं।
हाल ही में कमल
हासन ने इस मूवी
को प्रोपेगेंडा बताया था। अब डायरेक्टर
अनुराग कश्यप ने भी इस
पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अदा शर्मा की फिल्म द
केरल स्टोरी को लेकर कमल
हासन ने एक बयान
दिया था। उन्होंने इसकी
कहानी पर सवाल उठाए
थे। इस बीच अनुराग
कश्यप ने भी कुछ
ऐसा ही किया है।
अनुराग ने मीडिया से
बातचीत में कहा, आज
के समय में कोई
राजनीति से बचा नहीं
है। सिनेमा का आज के
वक्त में गैर-राजनीतिक
होना बहुत मुश्किल है।
द केरल स्टोरी जैसी
बहुत सारी प्रोपेगेंडा फिल्में
बनाई जा रही हैं।
मैं किसी भी चीज
पर बैन लगाने के
खिलाफ हूं लेकिन अपनी
बात पर मेरा यही मानना
है कि ये मूवी
वाकई एक प्रोपेगेंडा फिल्म
है। अुनराग ने आगे कहा
कि वो कभी ऐसी
मूवी नहीं बनाएंगे जिससे
प्रोपेगेंडा हो।
बॉक्स ऑफिस पर द
केरल स्टोरी ने मचाया तहलका
कई राज्यों में द केरल
स्टोरी को टैक्स फ्री
कर दिया गया था।
हालांकि पश्चिम बंगाल में अदा शर्मा
की द केरल स्टोरी
को बैन कर दिया
गया था। फिल्म 'द
केरल स्टोरी' 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
चुकी है। अदा शर्मा
ने द केरल स्टोरी
ने काफी शानदार एक्टिंग
की हैं। यही वजह
है कि लोगों ने
फिल्म को इतना प्यार
दिया है।
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope