मुंबई। मातृत्व का अनुभव और संगीत आइकन की जिम्मेदारी दोनों का लुत्फ उठा रहीं गायिका सुनिधि चौहान ने कहा है कि वह देश के संगीत व्यवसाय के बदलते दृश्य में प्रासंगिक रहने के तरीके ढूंडती रहती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुनिधि का पिछले 22 साल का लंबा व सफल करियर रहा है और वह आगे भी इसे जारी रखना चाहती हैं।
पेशेवर जिंदगी की आपाधापी से होने वाली थकान को लेकर पूछ गए सवाल पर सुनिधि ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उन्हें बिल्कुल भी कोई थकान महसूस नहीं होती है। उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, बिलकुल नहीं। मैं केवल गाना जानती हूं। मुझे संगीत से प्यार है और मैं यह कर रही हूं, मेरा मतलब है कि और कुछ करने के लिए जगह कहां है। हां, मैंने जल्दी शुरू (करियर) कर दिया था। मुझे याद है कि मैंने अपना पहला गाना तब रिकॉर्ड किया था जब मैं 11 साल की थी और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास सफलता जल्दी आई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उस उम्र में मुझे नहीं पता था कि सफलता को कैसे संजोकर रखा जाता है और उसका क्या करना है। मुझे कुछ भी नहीं पता था। जैसे संगीत बदलता गया मैं संगीत के व्यवसाय में प्रांसगिक बने रहने के तरीके तलाशती रही।’’
25 साल बाद 'श्रंगार' से म्यूजिक वीडियो में मिलिंद सोमन की वापसी
'खुदा हाफिज : चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा' की शूटिंग के दौरान बेहोश हुए विद्युत जामवाल
सूर्या ने स्वीकार किया अकादमी का आमंत्रण, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
Daily Horoscope