• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बच्चन पांडे से टकराव या सीधे ओटीटी पर शमशेरा, करण मल्होत्रा ने दिया जवाब

Clash with Bachchan Pandey or Shamshera directly on OTT, Karan Malhotra replied - Bollywood News in Hindi

जब से अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म बच्चन पांडे को 18 मार्च को प्रदर्शित करने की घोषणा की है, तब से बॉलीवुड के गलियारों में एक प्रश्न तैरता नजर आ रहा है कि क्या आदित्य चोपड़ा अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म शमशेरा का बच्चन पांडे से टकराव मोल लेंगे। हालांकि आदित्य चोपड़ा ने गत नवम्बर में ही अपनी फिल्म शमशेरा को 18 मार्च को होली के मौके पर प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी थी। अब जो सवाल हवाओं में तैर रहा है कि वो यह है कि क्या आदित्य चोपड़ा अपनी फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय सीधे ओटीटी पर प्रदर्शित करेंगे या फिर वो अभी और इंतजार करेंगे। इस मामले में शमशेरा के निर्देशक करण मल्होत्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि यह फैसला निर्माताओं का है कि वो शमशेरा को कहां रिलीज करना चाहते हैं। कुछ दिन पूर्व करण मल्होत्रा ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ‘यह पूरी तरह से निर्माताओं का फैसला है कि वो कहां पर अपनी फिल्म रिलीज करेंगे? आदित्य चोपड़ा फिल्म बिजनेस में काफी लम्बे समय से हैं और वो इसे अच्छी तरह से समझते हैं। वो फिल्म बिजनेस के एक्सपर्ट हैं, मैंने ये फैसला उन पर ही छोड़ रखा है। मुझे क्रिएटिव काम करने में मजा आता है। मैंने अपनी समझ के मुताबिक एक अच्छी फिल्म बनाई है। यह कब रिलीज होगी, यह फैसला आदित्य चोपड़ा का है। मेरे निर्माता ने मुझे फिल्म के दौरान पूरी फ्रीडम दी, जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। अपने बयान में करण मल्होत्रा ने कहा है कि वो खुद शमशेरा को रिलीज होते देखने के लिए उत्साहित हैं। उनके अनुसार, मैं भी शमशेरा को देखने के लिए उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही रिलीज हो जाएगी। हालांकि मैं यह बता देना चाहता हूं कि शमशेरा की रिलीज के बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी है क्योंकि सही वक्त पर ही निर्माता इसके प्रदर्शन की घोषणा करेंगे।
फिल्म शमशेरा यशराज बैनर की मेगा बजट फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर के साथ-साथ वाणी कपूर और संजय दत्त भी दिखाई देंगे। यशराज बैनर की ये पीरियड ड्रामा डकैतों की कहानी दर्शकों के सामने पेश करेगी, जिसमें रणबीर कपूर एक्शन करते दिखाई देंगे। गौरतलब है कि रणबीर कपूर को दर्शकों ने आखिरी बार निर्देशक राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म संजू में देखा था। इसमें रणबीर कपूर संजय दत्त बनकर दर्शकों के सामने आए थे। फिल्म संजू के बाद से रणबीर कपूर की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं आई है। शमशेरा और ब्रह्मास्त्र के प्रदर्शन में पहले से ही देरी होती रही है और अब कोरोना वायरस महामारी की वजह से उनकी फिल्में अटकी पड़ी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Clash with Bachchan Pandey or Shamshera directly on OTT, Karan Malhotra replied
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: clash with bachchan pandey or shamshera directly on ott, karan malhotra replied, aditya chopra, ranbir kapoor, sanjay dutt, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved