कहा जाता है कि ग्लैमर की चकाचौंध भरी दुनिया किसी भी शख्स को बदल सकती है, लेकिन अभिनेत्री श्रुति हासन इससे अछूती हैं। उनका मानना है कि सिनेमा ने उन्हें मजबूत बनाया है। अभिनेत्री का कहना कि आज भी वह पहले वाली श्रुति हैं, जिन्हें जो करना पसंद होता है, वही करती हैं और अपने दोस्तों के लिए हमेशा उपलब्ध रहती हैं। अभिनेत्री का कहना है कि एक कला के रूप में देखने पर यह (सिनेमा) आपकी दुनिया बन जाता है। [# 2017: अभिनेत्रियों में इनका रहेगा वर्चस्व, बाकी सब पीछे] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
श्रुति ने आईएएनएस से मुलाकात में कहा, ‘मैं आठ साल से अभिनय की दुनिया में हूं। जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे अहसास होता है कि सिनेमा ने मुझे मजबूत बनाया है। (अभिनेत्री) सारिका और (अभिनेता) कमल हासन की बेटी के रूप में पली-बढ़ी होने के बावजूद मुझमें कुछ बदलाव नहीं आया है। मैं आज भी अपने दोस्तों के लिए वही शख्सियत हूं और अभी भी मुझे जो अच्छा लगता है, वही करती हूं।’
कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय ने पहने गौरव गुप्ता के बनाए परिधान
दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार की डोर-टू-डोर डिलीवरी राशन योजना पर लगाई रोक
'खुशी' में नजर आएगी विजय देवरकोंडा और सामंथा की जोड़ी
Daily Horoscope