मुंबई। अभिनेता चंकी पांडे ने कहा है कि उनका भतीजा अहान भी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है, लेकिन उसे करण जौहर लांच नहीं कर रहे हैं। चंकी पांडे की बेटी अनन्या को करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से लांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह पूछे जाने पर कि क्या अहान जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखेंगे? उन्होंने कहा, ‘‘मेरा भतीजा अहान मेरे बेटे जैसा है। वह फिलहाल इंस्टाग्राम और ट्विटर पर काफी लोकप्रिय है। मैं जहां भी जाता हूं, लड़कियां मुझसे उसके बारे में पूछती हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह कठिन परिश्रम करने वाला लडक़ा है और उससे जुड़ी घोषणा भी जल्द होगी। वह धर्मा प्रोडक्शन के साथ अपने करियर की शुरुआत नहीं कर रहा है, बल्कि किसी दूसरे प्रोडक्शन के साथ...यह यशराज(फिलम्स) हो सकता है। मैं इसके बारे में बात नहीं कर सकता, लेकिन एक बहुत अच्छी खबर की घोषणा जल्द होने वाली है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अनन्या पांडे को करियर से जुड़ी कोई सलाह देते हैं? उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी कोई सलाह देकर अनन्या को कन्फ्यूज नहीं करना चाहता। वह जो कर रही है, अच्छा कर रही है। वह एक बड़े बैनर के साथ है। मुझे लगता है कि वे लोग उसे अच्छे से प्रशिक्षित करेंगे और उसका व्यक्तित्व निखारेंगे।’’
(आईएएनएस)
‘इंडियन आइडल’ के स्पेशल एपिसोड में करिश्मा कपूर ने 'दादाजी' राज कपूर को किया याद
सान्या मल्होत्रा ने 'आंख' के सेट से कैंडिड बीटीएस तस्वीरें पोस्ट कीं, अब कर रही ट्रेंड
वरूण धवन ने आधुनिक प्रॉपर्टी और आगामी फिल्म बेबी जॉन के ट्रेलर का अनावरण किया
Daily Horoscope