मुंबई। अभिनेता चंकी पांडे का कहना है कि वे अपनी लघु फिल्म ‘टप टप’ की रिलीज के लिए बहुत उत्साहित हैं और यह उन सबसे मजेदार परिजनाओं में से है जिनका वे हिस्सा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक बयान के अनुसार, ‘टप टप’ राज कुमार हीरानी, विक्रमादित्य मोटवाने, राज कुमार गुप्ता और अमित वी. मसुरकार द्वारा तैयार संकलन ‘शुरुआत का ट्विस्ट’ की लघु फिल्मों में से एक है।
चंकी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘मैं ‘हमारामूवी’ के संकलन ‘शुरुआत का ट्विस्ट’ का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। विभिन्न प्रकार की कहानियों के साथ यह फिल्म उन सबसे मजेदार परिजनाओं में से है जिनका मैं हिस्सा रहा हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह उभरते हुए फिल्मकारों को और निखारेगी और उन्हें फिल्म जगत के दिग्गजों के निर्देशन में काम करने का मौका देगी।’’
‘टप टप’ का निर्देशन प्रवीण फर्नांडीज ने किया है।
‘हमारामूवी’ के संकलन की अन्य लघु फिल्मों में हनीश कालिया की ‘खौफ’, हीना डिसूजा की ‘आदि सोनल’, संजीव किशिनचंदानी की ‘भास्कर कॉलिंग’, गौरव मेहरा की ‘गुड्डू’ और अवलोकिता दत्त की ‘गुत्थी’ हैं।
‘हमारामूवी’ ने इस संकलन का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया था। अभिनेत्री नीना गुप्ता और डेलनाज ईरानी इन फिल्मों में प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘शुरुआत का ट्विस्ट’ 31 मई को रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
अनिल कपूर ने सूबेदार के शेड्यूल रैप की घोषणा की, सोशल मीडिया पर बीटीएस तस्वीरें साझा कीं
सान्या मल्होत्रा ने अपनी आगामी म्यूजिक वीडियो आंख का धमाकेदार पोस्टर किया रिलीज़
मौनी रॉय ने हैदराबाद में भव्य इवेंट के लिए गोल्डन आउटफिट में किया फैशन के जादू का आगाज
Daily Horoscope