कोलकाता। अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अपनी आगामी फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग के लिए यहां इस शहर में आई हुई थीं। इस दौरान उन्होंने साड़ी की खूब खरीदारी भी की। 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' की अभिनेत्री ने गरियाहाट और हाथीबगान को छान मारा। इन इलाकों को दुकानदारों का स्वर्ग माना जाता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बारे में चित्रांगदा ने कहा, "मुझे बंगाल का हाथकरघा शिल्प बहुत पसंद है। यह उन प्रमुख कारणों में से एक था जिसकी वजह से मैं कोलकाता आने को लेकर उत्साहित थी। मैंने मुर्शिदाबादी सिल्क, टसर सिल्क और प्रसिद्ध बालूचरी साड़ियां खरीदीं।"
'बॉब बिस्वास' के अलावा चित्रांगदा की अन्य आगामी फिल्मों में 'सूरमा 2' भी शामिल है। (आईएएनएस)
रणबीर ने 'शमशेरा' की सह-कलाकार वाणी कपूर की सराहना की
आलिया की फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर आया सामने
सोना महापात्रा ने ट्विटर के सीईओ का ध्यान अपनी मातृ संस्था में सेक्सिज्म की ओर खींचा
Daily Horoscope