• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चिरंजीवी स्टारर ‘विश्वम्भर’ के पहले गाने ‘रामा रामा’ का प्रोमो जारी

Chiranjeevi starrer Vishwambhars first song Rama Rama promo released - Bollywood News in Hindi

चेन्नई । वशिष्ठ के निर्देशन में तैयार बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विश्वम्भर’ के निर्माताओं ने फिल्म ‘रामा रामा’ के पहले सिंगल का प्रोमो शुक्रवार को जारी कर दिया है। फिल्म में अभिनेता चिरंजीवी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म का निर्माण कर रही यूवी क्रिएशंस ने एक्स पर प्रोमो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, "इस हनुमान जयंती पर आइए हम सब रामदूत बन जाएं और भगवान राम की महिमा का गुणगान करें। 'विश्वम्भर' का पहला सिंगल 'रामा रामा' का प्रोमो जारी हो चुका है। गाना 12 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर जारी होगा।“
उन्होंने आगे बताया, "गाने में संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है। 'सरस्वती पुत्र' रामजोगय्या शास्त्री ने इस गाने के बोल लिखे हैं। शंकर महादेवन ने गाने को अपनी आवाज दी है और कोरियोग्राफ शोबी पॉलराज और ललित शोबी ने किया है।"
भक्ति गीत ‘रामा रामा’ के प्रोमो में चिरंजीवी भगवान हनुमान की पोशाक पहने कई बच्चों से घिरे हुए दिखाई दिए। पृष्ठभूमि में भगवान राम की एक भव्य प्रतिमा है। अभिनेता एक बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं।
तस्वीर में चिरंजीवी हनुमान की पोशाक पहने बच्चों से घिरे हुए हैं, पृष्ठभूमि में भगवान राम की एक भव्य मूर्ति है।
अपनी ब्लॉकबस्टर डेब्यू 'बिम्बिसार' से अमिट छाप छोड़ने वाले निर्देशक वशिष्ठ ने 'विश्वम्भर' को एक शानदार फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। निर्देशक ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस फिल्म को अब तक का अपना सबसे महत्वाकांक्षी और प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट मानते हैं।
इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ तृषा कृष्णन, आशिका रंगनाथ मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में कुणाल कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
फिल्म में सिनेमैटोग्राफी छोटा के. नायडू की है, जबकि एएस प्रकाश प्रोडक्शन डिजाइनर हैं। फिल्म का संपादन कोटागिरि वेंकटेश्वर राव और संतोष कामिरेड्डी ने किया है, जबकि फिल्म के संवाद साईं माधव बुर्रा ने लिखे हैं। सुष्मिता कोनिडेला ने फिल्म में कॉस्ट्यूम डिजाइन किए हैं।
मेगास्टार चिरंजीवी की बहुप्रतीक्षित सोशल-फैंटेसी मनोरंजक फिल्म 'विश्वम्भर' का दर्शक इसके टीजर जारी होने के बाद से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें फिल्म के लिए तैयार की गई मंत्रमुग्ध कर देने वाली दुनिया की झलक दिखाई गई है।
वशिष्ठ के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण प्रतिष्ठित यूवी क्रिएशंस बैनर के तहत विक्रम, वामसी और प्रमोद ने किया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chiranjeevi starrer Vishwambhars first song Rama Rama promo released
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rama rama, chiranjeevi, vishwambhars, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved