• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छत्रपति का धमाकेदार टीजर हुआ जारी, हिंदी सर्किट में पॉपुलर हैं बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास

साउथ फिल्म स्टार बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास की अपकमिंग फिल्म छत्रपति का टीजर जारी किया गया। बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास इस फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। अपने बिग बॉलीवुड डेब्यू के लिए सुपरस्टार प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म छत्रपति को चुना है। इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था। अपने समय में यह प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल रही है। इस फिल्म की कथा-पटकथा एसएस राजामौली के पिता के.वी. विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी थी। सुपरस्टार प्रभास की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म छत्रपति को इसी नाम के साथ एक्टर बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास हिंदी दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं। फिल्म बनकर तैयार हो चुकी हैं। जिसके लिए मेकर्स ने अब इसके प्रमोशन की कमान अपने हाथ में ले ली है।
बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास तेलुगु स्टार हैं। तेलुगू सिनेमा में उन्हें ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं हुई है, लेकिन हिन्दी भाषी क्षेत्रों में उनकी अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है। उनकी हिन्दी में डब फिल्मों को सर्वाधिक दर्शकों द्वारा देखा और सराहा जाता है। उनकी हिन्दी में डब खूंखार नामक फिल्म ने वैश्विक स्तर पर नया इतिहास लिखा है। यह फिल्म यूट्यूब में हिन्दी में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है। इसी वजह से बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास ने सीधे हिंदी मार्केट में उतरने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने प्रभास की फिल्म छत्रपति को ही चुना। यह एक भरपूर एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसमें बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आए हैं।

छत्रपति को निर्माता12 मई के दिन सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज करने की तैयारी में हैं। फिल्म में बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास के साथ लीड रोल में अदाकारा नुसरत भरुचा नजर आने वाली हैं। फिल्म के निर्देशक वीवी विनायक हैं। जबकि, इसे जयंतीलाल गाडा के पैन स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। दिलचस्प बात यह है कि यह एक खालिस हिंदी फिल्म है। जिसे साउथ के ही निर्माता-निर्देशकों ने तैयार किया है। फिल्म को तेलुगु, तमिल या किसी और साउथ भाषा में रिलीज नहीं किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chhatrapatis explosive teaser released, Bellamkonda Sai Srinivasa is popular in Hindi circuit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chhatrapatis explosive teaser released, bellamkonda sai srinivasa is popular in hindi circuit, ss rajamouli, kv vijendra prasad, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved