चेन्नई। अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘फिल्लौरी’ में नजर आने वाली अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा का कहना है कि काम की व्यस्तता उनमें विनम्रता बनाए रखती है, उन्हें जमीन से जोड़े रखती हैं और करियर में अब तक जो भी उन्होंने हासिल किया है, उसका सम्मान करना सिखाती है।
अभिनेत्री की झोली में तेलुगू फिल्म ‘राजा द ग्रेट’ और ‘जवान’ सहित करीब आधा दर्जन फिल्में हैं। दक्षिण भारतीय सिनवेमा में वह व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक के रूप में तेजी से उभरती जा रही हैं।
मेहरीन ने बताया, ‘‘मैंने महसूस किया है कि काम के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं, मैं जितना ज्यादा अपनी परियोजनाओं में व्यस्त रहती हूं, उतना ही विनम्र बनी रहती हूं, क्योंकि इस जीवनशैली ने मुझे काम का आदर करना व इसे और भी ज्यादा गभीरता से लेना सिखा दिया है।’’
मेहरीन ने कहा कि वह विभिन्न परियोजनाओं में काम करने को चुनौतीपूर्ण नहीं मानतीं और इस व्यस्तता का लुत्फ उठाती हैं।
अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'विजय 69' को बताया जुनून, दृढ़ता का प्रतीक
आर माधवन को मोस्ट पॉपुलर ऑन-स्क्रीन पिता घोषित किया गया : सर्वे
दुर्गा पूजा के दौरान राइमा सेन का सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सशक्त संदेश
Daily Horoscope