मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुवेर्दी और नवोदित कलाकार शारवरी ने आगामी फिल्म 'बंटी और बबली 2' के लिए डबिंग पूरी कर ली है। निर्देशक वरुण वी. शर्मा ने कहा, "सभी कलाकारों ने फिल्म के लिए डबिंग पूरा कर लिया है। 'बंटी और बबली 2' गुदगुदाने वाला बड़े पर्दे का मनोरंजक फिल्म है और हम दर्शकों को अपनी फिल्म दिखाने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'बंटी और बबली 2' में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी फिर से एक बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 'हम तुम' और 'ता रा रम पम' जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है।
सिद्धांत ने आईएएनएस को पहले दिए साक्षात्कार में बताया था कि वह 'बंटी और बबली 2' का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा था, "मैं लोगों द्वारा इसे देखने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि इस महामारी के बाद इस फिल्म के साथ सब ठीक हो जाएगा। यह एक पारिवारिक मनोरंजन है। यह एक बेहतरीन फिल्म है। मुझे इसकी शूटिंग करने में बहुत मजा आया, और इतने कठिन और काले समय के बाद लोगों को कुछ बहुत ही हल्का और मजेदार कंटेंट चाहिए। मैं वास्तव में इस फिल्म को लेकर उत्साहित हूं।" (आईएएनएस)
वेदांग रैना ने आलिया भट्ट के लिए मराठी में गाया ‘फूलों का तारों का’ सॉन्ग
पति संग मालदीव पहुंची सोनम कपूर, बहनोई करण बुलानी का मनाया जन्मदिन
सिंघम अगेन’ ट्रेलर आउट : एसीपी सत्या के रूप में टाइगर श्रॉफ की टाईगरिंग!
Daily Horoscope