अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की 24 फरवरी को प्रदर्शित होने वाली सेल्फी को लेकर अब दर्शकों में काफी बज नजर आ रहा है। इस फिल्म को पिछले माह ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने खासा पसन्द किया था। अब सेल्फी का एक और ट्रेलर जारी किया गया है। इस ट्रेलर की विशेषता इसमें बॉलीवुड बॉयकॉट का तडक़ा लगाया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि इमरान हाशमी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ बायकॉट का मोर्चा खोल देते हैं। अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। ट्रेलर में जहाँ इमरान हाशमी एक पुलिस अफसर भूमिका में हैं। वहीं अक्षय कुमार एक फिल्म स्टार के रोल में है। अक्षय कुमार ने इसे शेयर करते हुए लिखा, आम आदमी की कहानी तो बहुत सुन ली, अब विजय वर्मा की भी सुन ली। इस ट्रेलर के एक सीन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सोशल मीडिया पर लोग इसी सीन की चर्चा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सेल्फी के नए सेल्फी की शुरुआत में एक न्यूज रिपोर्टर चिल्लाते हुए कहता है, आरटीओ ऑफिसर ओम प्रकाश ने एक सुपरस्टार को उसकी जगह दिखाई। मैं कहता हूं इस सुपरस्टार को बैन कर देना चाहिए। हैशटैग बायकॉट विजय कुमार, बायकॉट बॉलीवुड.. ट्रेलर के इस सीन पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। मालूम हो कि रियल लाइफ में भी इन दिनों ट्विटर पर बायकॉट बॉलीवुड लगातार ट्रेंड करते रहता है। कई मूवीज अब तक इसके चपेट में आ चुकी है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार की कई फिल्मों का नाम शामिल है।
अक्षय कुमार के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा था। बीते साल उनकी कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि साल 2023 अक्षय कुमार के लिए बेहद खास है। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें सेल्फी का भी नाम शामिल है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या अक्षय कुमार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के किंग बन पाते हैं या नहीं।
अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'विजय 69' को बताया जुनून, दृढ़ता का प्रतीक
आर माधवन को मोस्ट पॉपुलर ऑन-स्क्रीन पिता घोषित किया गया : सर्वे
दुर्गा पूजा के दौरान राइमा सेन का सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सशक्त संदेश
Daily Horoscope