• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बॉक्स ऑफिस: 150 करोड़ के पास पहुँची टाइगर-3

Box Office: Tiger 3 reaches Rs 150 crore - Bollywood News in Hindi

सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई और महज तीन दिनों में फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन किया है। फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई थी, बावजूद इसके फिल्म ने 44 करोड़ का बिजनेस कर लिया। दूसरे दिन Tiger 3 ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और तीन दिनों की बात करें तो सलमान खान स्टारर 146 करोड़ कमा चुकी है। आज भाईदूज की छुट्टी होने के कारण ये फिल्म देशभर में और भी अच्छी कमाई कर सकती है। ये फिल्म हिंदी समेत तीन भाषाओं में रिलीज की गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ का बिजनेस किया। जिसमें से हिंदी बेल्ट का कलेक्शन 43 करोड़ है और तेलुगू का 1.3 करोड़ जबकि तमिल में फिल्म ने केवल 0.2 करोड़ ही कमाये हैं। दूसरे दिन ‘टाइगर 3’ का प्रदर्शन पहले दिन के मुताबिक काफी बेहतरीन रहा। फिल्म ने 59 करोड़ कमाये। जिसमें से हिंदी बेल्ट का कलेक्शन 58 करोड़ था, तेलुगू का 0.78 और तमिल का 0.22 करोड़। वहीं शुरुआती आंकड़ों में सामने आया कि फिल्म ने तीसरे दिन 42 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद Tiger 3 का कुल कलेक्शन 146 करोड़ हो गया है।
सलमान खान की ये फिल्म स्पाई थ्रिलर साल 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का तीसरा पार्ट है। इसका दूसरा पार्ट ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2017 में रिलीज हुआ था। पहले पार्ट से लेकर अब तक सलमान और कटरीना की जोड़ी धमाल कर रही है। पहले और दूसरे पार्ट में भी दोनों एक साथ थे और तीसरे पार्ट में भी इस दमदार जोड़ी का कमाल का एक्शन देखने को मिल रहा है।
Tiger 3 में इमरान हाशमी का भी अहम रोल दिखाया गया है। इसके साथ ही इन दिनों फिल्मों में कैमियो रोल का काफी चलन है। जैसे सलमान खान का शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में कैमियो था, ये फिल्म भी शाहरुख खान के ‘पठान’ और ऋतिक रोशन के ‘कबीर’ के कैमियो के कारण सुर्खियों में बनी हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Box Office: Tiger 3 reaches Rs 150 crore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: box office tiger 3 reaches rs 150 crore, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved