• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

5 साल बाद बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताया श्रीदेवी की मौत का कारण

Boney Kapoor broke silence after 5 years, told the reason for Sridevis death - Bollywood News in Hindi

90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं मगर, वो आज भी अपने अभिनय और खूबसूरती की वजह से लोगों के जहन में हैं। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग ना केवल देश में थी बल्कि विदेशों मेंभी थी। लोग उनकी एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते थे लेकिन, उनकी मौत की खबर ने फैंस क्या हर किसी को हिला कर ही रख दिया था। 24 फरवरी, 2018 को वो दुनिया को अलविदा कह गईं। उनकी मौत को 5 साल हो चुके हैं लेकिन, आज भी लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर उनकी मौत कैसे हो गई। इसकी असल वजह क्या थी? मौत की वजह को लेकर पहले काफी खबरें सामने आ चुकी हैं लेकिन, अब उनके पति बोनी कपूर ने निधन की असली वजह का खुलासा किया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा…? फिल्म निर्माता और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति बोनी कपूर पिछले पांच सालों से पत्नी के निधन की वजह पर चुप्पी बनाए हुए थे लेकिन अब जाकर उन्होंने इस पर बात की है। उन्होंने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है उनका कहना है कि श्रीदेवी की मौत नेचुरल नहीं थी। ये एक आकस्मिक मौत थी। बोनी ने बताया कि उन्होंने इस बारे में ना बोलने का फैसला किया था। एक्ट्रेस की मौत को लेकर उनसे 24 या 48 घंटों तक पूछताछ की गई थी। वो इस मामले को लेकर लाई डिटेक्टर टेस्ट तक से गुजर चुके थे, इस केस में जो भी रिपोर्ट सामने आई थी वो बताती हैं कि ये एक आकस्मिक मौत थी। आंखों के आगे छा जाता था अंधेरा- बोनी कपूर बोनी कपूर ने इंटरव्यू में एक्ट्रेस की मौत की वजह को लेकर आगे बताया कि वो अक्सर भूखी रहती थीं। निधन के समय भी वो डाइट पर थीं। वो अच्छा दिखना चाहती थीं, जिसके चलते स्पेशल डाइट प्लान फॉलो करती थीं और अक्सर भूखी रहती थीं। बोनी बताते हैं कि जब से उनकी उनसे शादी हुई थी तब से उन्हें कुछ मौकों पर ब्लैकआउट (आंखों के आगे अंधेरा हो जाना) की समस्या हुई और डॉक्टर भी उनसे कहते रहे की उन्हें लो बीपी की समस्या है। जब टूट गए थे श्रीदेवी के दांत इतना ही नहीं बोनी कपूर आगे श्रीदेवी से जुड़ी एक घटना का भी जिक्र करते हैं, जिसे नागार्जुन ने शेयर किया था। एक बार शूटिंग के दौरान वो बाथरूम में बेहोश हो गई थीं। एक्ट्रेस की मौत के बाद नागार्जुन संवेदनाओं के साथ उनके घर गए थे। तब उन्होंने बोनी कपूर के साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर किया था। वो एक फिल्म के दौरान फिर से क्रैश डाइट पर थीं और इसी तरह वो बाथरूम में गिर गई थीं और उनके दांत टूट गए थे। इसके साथ फिल्ममेकर ने ये भी बताया कि शादी के बाद उन्हें श्रीदेवी की स्ट्रीक्ट डाइट के बारे में पता चला था। बोनी कपूर अक्सर एक्ट्रेस से रात के खाने में नमक वाला खाना खाने का अनुरोध करते थे। नमक को लेकर उन्होंने कई बार डॉक्टर से भी रिक्वेस्ट की थी वो उन्हें रात के खाने में नमक वाला खाना खाने की सलाह दें लेकिन लेकिन श्रीदेवी ने कभी भी इसे गंभीरता नहीं लिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Boney Kapoor broke silence after 5 years, told the reason for Sridevis death
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: boney kapoor broke silence after 5 years, told the reason for sridevis death, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved