ये भी पढ़ें - बी टाउन में इन स्टार ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप
तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं जिनकी सालाना कमाई 185 करोड़ रुपए
है।
ये आंकड़े जिस समय के हैं उस दौरान बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान की एक भी
फिल्म रिलीज नहीं हुई, इसलिए 2018 की रैंकिग में शीर्ष 10 में भी नहीं है।
वह विज्ञापनों के जरिए 56 करोड़ की कमाई के साथ 13वें स्थान पर हैं।
वहीं नवविवाहित दीपिका पादुकोण सूची में चौथे स्थान पर हैं। वह शीर्ष पांच
में जगह बनाने वाली एकमात्रम महिला हैं। दीपिका की सालाना कमाई 112.8 करोड़
रही। पांचवें स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी रहे। इस दौरान उनकी कमाई 101.77
करोड़ रुपये रही।
'लाइगर' की रिलीज से पहले अनन्या ने लिया विजय की मां से आशीर्वाद
अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' बनाने के पीछे की प्रेरणाओं को किया साझा
निराशा मेरे साथ बस एक दिन के लिए रहती है: विक्की कौशल
Daily Horoscope