मुंबई। फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ की सफलता के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड में उनको बिल्कुल समर्थन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ गिरोह बनाने वालों को वह बेनकाब कर देंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कंगना ने कहा, ‘‘अगर वे मेरा समर्थन करते तो भी मुझे क्या फायदा होता? मैं पहले ही 3-4 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं। मैं 31 वर्ष की हूं और फिल्मकार हूं। मुझे प्रचार के लिए किसी की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मेरा सवाल है कि झांसी की रानी क्या मेरी चाची है? वो जो आपके लिए हैं, वही मेरे लिए हैं। फिर ये लोग इतने क्यों डरे हैं? सिर्फ इसलिए कि मैंने वंशवाद, भाई-भतीजावाद के बारे में बात की और इससे वे हिल गए और उन्होंने मेरे खिलाफ गैंग बना लिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इन लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए। उनमें से कुछ मेरे दादाजी की उम्र के हैं। मैं बॉलीवुड में उन्हें भाई-भतीजावाद, सेक्सिज्म और आय समानता जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए कहती रहती थी लेकिन अब मैं इनकी जान के पीछे पड़ जाऊंगी। सभी को एक-एक कर बेनकाब कर दूंगी। बॉलीवुड ने मेरे खिलाफ गैंग बनाकर मुसीबत मोल ली है।’’
(आईएएनएस)
आदित्य राय कपूर की एक और थ्रिलर गुमराह ट्रेलर आउट
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा में मनोरंजन कर मुक्त की ज्विगेटो
आचार्य की असफलता के बाद कोराताला शिवा ने शुरू की NTR 30
Daily Horoscope