मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन सर्फिग को मिस करती हैं। अभिनेत्री ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक काले रंग की बिकनी के साथ एक चमकीली नारंगी रंग की टी शर्ट में सर्फि ग करती हुई दिखाई दे रही हैं। कैप्शन में लिखा, "मार्च 2021। मुझे वह एहसास याद आ रहा है।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता ऋतिक रोशन कल्कि के सर्फि ग कौशल से चकित थे और उन्होंने कमेंट में लिखा, 'सो कूल।'
वहीं अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला ने भी साझा किया कि वह भी सर्फि ग करना चाहती हैं।
शोभिता ने लिखा, "मैं भी इसे करना चाहती हूं। सो गुड।"
कल्कि जल्द ही 'गोल्डफिश' में दिखाई देंगी, जिसमें एक्टर नीना गुप्ता और रजित कपूर भी हैं। (आईएएनएस)
अनुपमा : बाल श्रम पर सशक्त सामाजिक संदेश और आत्मनिरीक्षण का आह्वान
'बागी 4' में सोनम बाजवा की एंट्री, टाइगर श्रॉफ के साथ आएंगी नजर
मौनी रॉय ने जताई डांस आधारित फिल्म में काम करने की इच्छा
Daily Horoscope