• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उज्जैन पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी, बाबा महाकाल के किए दर्शन

Bollywood actor Manoj Joshi reached Ujjain, had darshan of Baba Mahakal - Bollywood News in Hindi

उज्जैन । बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी शनिवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल के दरबार में पहुंचे। यहां पर उन्होंने बाबा महाकालेश्वर मंदिर में भगवान का दर्शन-पूजन किया।

बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी शनिवार की सुबह धार्मिक नगरी उज्जैन में पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किया और बाबा महाकाल का आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उज्जैन या इंदौर जब भी आने का मौका मिलता है, बाबा महाकाल के दर्शन किए बिना वापस नहीं जाता हूं।

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अभिनेता मनोज जोशी ने कहा, श्रावण मास हमारे सनातन धर्म में बहुत ही अद्भुत और पवित्र मास माना जाता है। मैं महाराष्ट्र में रहता हूं और गुजरात का हूं और हमारे यहां अगले सोमवती अमावस्या की पूजा होगी।

उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि जब भी मैं उज्जैन आता हूं, बाबा के दर्शन करके ही वापस जाता हूं। बाबा की महिमा अद्भुत है, वो भगवान आशुतोष हैं, वो बहुत जल्दी पसंद होते हैं।

जोशी ने आगे बताया कि यहां पर महंत से भी मुलाकात हुई, बाबा के दर्शन कर मन को बहुत शांति मिलती है। उनकी महिमा के बारे में बोलने वाला मैं कोई भी नहीं हूं, लेकिन मैं उनका असीम भक्त हूं।

उन्होंने मध्य प्रदेश समेत संपूर्ण भारत और भारतवासी के लिए सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। संपूर्ण विश्व में भारत को विश्वगुरु के पद पर जल्द स्थापित होने की इच्छा जाहिर की।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। वो जब भी उज्जैन आते हैं तो महाकालेश्वर मंदिर अवश्य जाते हैं और बाबा महाकाल का दर्शन-पूजन करते हैं।

प्रत्येक बार की भांति इस बार भी वो मंदिर गए और मंदिर परिसर में भ्रमण भी किया। महाकाल की नगरी आकर अभिनेता बहुत खुशी जाहिर की। अभिनेता ने बताया कि महाकाल बहुत दयालु हैं, उनसे जो भी मांगो वो दे देते हैं।

अभिनेता ने चांदी गेट से महाकाल के दर्शन और नंदी हॉल में बैठकर भगवान की आराधना की। मंदिर समिति के पुजारियों ने अभिनेता का स्वागत किया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bollywood actor Manoj Joshi reached Ujjain, had darshan of Baba Mahakal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bollywood, manoj joshi, ujjain, baba mahakal, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved