मुंबई। फिल्मकार करण जौहर (Kran Johar) का कहना है कि ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) फिल्म का गाना ‘बोले चूडिय़ां’ (Bole Chudiyan) उनके करियर का सबसे यादगार गीत है क्योंकि इसमें उन्हें मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का पहला अवसर मिला था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करण ने सोमवार शाम को ट्वीट किया, ‘‘मेरे करियर का सबसे यादगार गीत! महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मेरा पहला अवसर और ऐसी अद्भुत प्रतिभाओं का एक साथ आना! शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल, जया बच्चन व बेबो को एक और एकमात्र फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया।’’
‘कभी खुशी कभी गम’ 2001 में निर्मित एक भारतीय पारिवारिक फिल्म है।
क्या परिणीति और राघव कर रहे हैं डेटिंग? होने वाला है राघव और परिणीति का रोका?
29 मार्च को जारी होगा पोन्नियन सेल्वन 2 का ट्रेलर, निर्माता ने दी जानकारी
ईद पर नहीं अपितु इस दिन प्रदर्शित होगी किसी का भाई किसी की जान
Daily Horoscope