बॉक्स ऑफिस पर पिछले
कई दिनों से ‘एनिमल’ फिल्म
का राज चल रहा
है। फिल्म पर फैंस भरपूर
प्यार लुटा रहे हैं,
जिससे ताबड़तोड़ नोटों की बरसात हो
रही है। फिल्म को
रिलीज हुए 20 दिन हो चुके
हैं यानी इसके तीन
सप्ताह भी पूरे होने
वाले हैं। आज शाहरुख
खान की ‘डंकी’ सिनेमाघरों
में रिलीज हो गई और
अब माना जा रहा
है कि इससे ‘एनिमल’
के बिजनेस पर असर पड़ेगा।
बहरहाल रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल
कपूर, रश्मिका मंदाना व तृप्ति डिमरी
की सुपरहिट फिल्म पैसे बटोरने में
लगी हुई है। फिल्म
ने रिलीज के 20वें दिन
सनी देओल की ब्लॉकबस्टर
फिल्म ‘गदर 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन
का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। सैकनिल्क
की रिपोर्ट के मुताबिक इसने
तीसरे बुधवार (20 दिसंबर) को भारत में
5 करोड़ रुपए का कलेक्शन
किया है। इसके साथ
ही ‘एनिमल’ का टोटल कलेक्शन
528.69 करोड़ रुपए हो गया
है।
बता दें कि ‘गदर
2’ इस साल 11 अगस्त को रिलीज हुई
थी और इसने कुल
525.7 करोड़ रुपए की कमाई
की थी। डायरेक्टर संदीप
रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ अब
भारत में बॉलीवुड की
तीसरी सबसे ज्यादा कमाई
करने वाली फिल्म बन
गई है। पहले नंबर
पर ‘जवान’ (643.87 करोड़) और दूसरे नंबर
पर ‘पठान’ (543.05 करोड़) है। दोनों के
हीरो शाहरुख खान थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope