मुंबई। फिल्म रेस
-3 की
काफी चर्चाएं हो
रही हैं।पहले सलमान के
लुक का
पोस्टर फिर जैकलीन फर्नाडीज और
अब बॉबी
देओल का
फर्स्ट लुक
सामने लाया गया हैं।इस पोस्टर में
बॉबी देओल
को दमदार एक्शन अवतार में दिखाया गया है। सलमान खान
ने पोस्टर शेयर करते
हुए लिखा
है- Yash : The Main Man..यानि की
फिल्म में
बॉबी देओल
का नाम
है..यश। तस्वीर से
साफ है
कि फिल्म में बॉबी
धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे। हाथ
में पिस्पौल लिए बॉबी
का एक्शन अंदाज फैंस
को भी
काफी पसंद
आ रहा
है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी
फिल्म रेस
3 ईद पर..यानि की
15 जून को
रिलीज होने
वाली है।
सलमान, जैकलीन और
बॉबी देओल
के बाद..
अब अनिल
कपूर, डेजी शाह
और साकिब सलीम का
फर्स्ट भी
रिवील किया
जाएगा। फिल्म के
निर्माता रमेश
तौरानी ने
बॉबी देओल
की एंट्री पर बयान
दिया है
कि फिल्म में बॉबी
काफी अलग
अंदाज में
नजर आएंगे। रेस
3 के लिए
बॉबी ने
काफी ट्रेनिंग भी ली
है और
कई घंटे
जिम में
बिताएं हैं।
धोखाधड़ी घोटाले के मामले में एल्विश व भारती से होगी पूछताछ
वर्ष 2025 में इस दिन सिनेमाघरों में आएगी हाउसफुल 5
महाभारत की द्रोपदी रूपा गांगुली सड़क पर कर रही थी प्रदर्शन, हुई गिरफ्तार
Daily Horoscope