मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने शनिवार को अपने हिट वेब सीरीज 'आश्रम' के दूसरे सीजन की रिलीज के तारीख की घोषणा की। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज के दूसरे भाग को 11 नवंबर, 2020 को प्रसारित किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉबी ने ट्वीट करते हुए कहा, "हैशटैगआश्रम के द्वारा खुल रहे हैं फिर एक बार। आश्रमचैप्टर2, 11-11-2020 को एमएक्सप्लेयर पर।"
बॉबी के सह-कलाकार चंदन रॉय सन्याल ने भी इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया है। चंदन सीरीज में भोपा नामक एक शातिर शख्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, "सब खुश? 11/11/20 के लिए रोमांचित हैं? एक बात मैं बता सकता हूं - आश्रम के पहले सीजन से भोपा इसमें और भी ज्यादा शैतान और क्रूर होगा - द डार्क साइड।"
यह सीरीज धर्म के आड़ में छिपे अपराधों और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है। बॉबी इसमें बाबा निराला के किरदार में हैं और भोपू उनका सबसे बड़ा सहयोगी और विश्वासपात्र है। (आईएएनएस)
श्रिया पिलगांवकर ने पूरी की 'ताजा खबर' की शूटिंग
नताशा सूरी ने आगामी फिल्म 'टिप्सी' में अपने किरदार के बारे में की बात
मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन' मेंं अभिनेत्री तृषा का फस्र्ट लुक पोस्टर जारी
Daily Horoscope