मुंबई। अभिनेता बॉबी देओल निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान के साथ आठ साल बाद 'पेंटहाउस' में काम करेंगे। बॉबी ने सोलजर, हमराज, अजनबी और खिलाड़ी जैसी फिल्मों में अब्बास-मस्तान के साथ काम किया है। बॉबी कहते हैं, "अब्बास-मस्तान मेरे लिए परिवार की तरह हैं। यह सोलजर की वजह से 22 साल पुराना जुड़ाव रहा है। मैंने हमेशा से फिल्म बनाने के उनके विजन को पसंद किया है। मैं उनके साथ फिर से काम करके खुश हूं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉबी फिल्म में अर्जुन रामपाल, मौनी रॉय, शरमन जोशी, साइरस बरोचा और वलूचा डी सोसा के साथ नजर आएंगे। अधिकांश शूटिंग पूरी हो चुकी है और रिलीज की तारीख की घोषणा होना बाकी है। फिल्म को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
इस बीच, प्रकाश झा की वेब श्रृंखला आश्रम में अपनी भूमिका के साथ सुर्खियों में आए बॉबी शो के अगले सीजन के लिए तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्में लव हॉस्टल, एप 2 और एनिमल हैं। (आईएएनएस)
दिवंगत पीएम 'अटल बिहारी वाजपेयी' की बायोपिक पर शुरु हुआ काम
रश्मिका मंदाना ने शाकाहारी स्किनकेयर ब्रांड प्लम में किया निवेश
टाइगर श्रॉफ ने फैशन और खेल पर की बात
Daily Horoscope