• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बर्थडे स्पेशल : थिएटर से की शुरुआत, छोटे रोल में भी रहीं फिट और अब 'ओटीटी क्वीन' के नाम से हैं मशहूर

Birthday Special: Started with theatre, was fit even in small roles and now is famous as OTT Queen - Bollywood News in Hindi

नई दिल्ली । 'कृति', मिस्ट्री ड्रामा फिल्म 'फोरेंसिक', हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज 'घूल', क्राइम ड्रामा सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' जैसी तमाम शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज कर चुकी राधिका आप्टे 'ओटीटी क्वीन' के नाम से मशहूर हैं। चाहे बात डैशिंग लुक की हो या एक सामान्य महिला के किरदार की, या स्क्रिप्ट की जरूरत के हिसाब से बोल्ड सीन देने की, हर रोल में राधिका खुद को बखूबी फिट कर लेती हैं।
राधिका आप्टे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री में से एक हैं। उन्हें उनके स्वैग और स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। फिल्में, वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज में सराहनीय काम कर चुकी इस अदाकारा का आज 39वां जन्मदिन है।

एक समय था, जब राधिका आर्थिक तंगी के कारण बहुत परेशान थीं और मामूली खर्चे भी उठाना इनके लिए एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन अपने हुनर के दम पर अब वह करोड़ों की मालकिन हैं और एक लैविश लाइफ जीती हैं।

राधिका ने थिएटर से लेकर बाॅलीवुड तक का सफर तय किया है। उन्होंने फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज' जैसी वेब सीरीज में एक अलग अंदाज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 'पैडमैन' और 'अंधाधुंध' जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

राधिका एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। उनका जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु में एक मराठी परिवार में हुआ था। उन्हें डांस का भी शौक था, इसलिए उन्होंने कथक सीखा। यही वो वक्त था, जब राधिका थिएटर से भी जुड़ गईं और यहीं से उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने की ठानी थी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर राधिका आप्टे के लाखों फैन्स हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते हैं। राधिका का बोल्ड अंदाज भी किसी से छुपा नहीं है। वह अकसर ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनकी दिलकश अदाओं से भरी तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आती हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Birthday Special: Started with theatre, was fit even in small roles and now is famous as OTT Queen
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ott, birthday, theatre, forensic, kriti, sacred games, monica o my darling, radhika apte, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved