मुंबई। बालदिवस के मौके पर अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने प्रशंसकों के साथ अपने बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें साझा कि है। उनके बचपन को 'अनमोल और अद्भुत' बनाने के लिए अभिनेत्री ने अपने माता-पिता का भी धन्यवाद किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बिपाशा अपनी बड़ी बहन के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, "मिनी मी एंड माई स्वैग। हलांकि, दीदी कैमरे में देख रही हैं। मेरा बचपन अनमोल और अद्भुत रहा है। इसके लिए मैं अपने माता-पिता और परिजनों को धन्यवाद देती हूं। हैप्पी चिल्ड्रन डे।"
एक अन्य पोस्ट में अभिनेत्री ने कई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों का कॉलार्ज शेयर किया। इनमें से एक उनकी शादी की है, जिसमें वह बंगाली दुल्हन की तरह तैयार है और अन्य उनके बचपन की तस्वीर है, जिसमें वह दुल्हन के रूप में ही सजी हैं।
बिपाशा ने इसके कैप्शन में लिखा, "मैं तब और अब अपनी बेस्ट ड्रेस में। खुद को प्यार करो। हैप्पी चिल्ड्रन डे।"
उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा की तस्वीर में कमेंट किया, "क्यूटेस्ट बाबू एवर! देन एंड नाउ (तब और अब)।" (आईएएनएस)
ताहिरा कश्यप, करिश्मा कपूर ने पिंकथॉन में महिलाओं की हौसला आफजाई की
सलमान के अनुसार, धोनी हैं 'दबंग खिलाड़ी'
बाल तस्करी एक वैश्विक मुद्दा : नंदिता पुरी
Daily Horoscope