बिग बॉस16: सौंदर्या शर्मा ने टीना दत्ता पर लगाया टोफू चुराने का आरोपमुंबई| 'बिग बॉस 16' के घर में
झगड़े एक आम बात है तो ऐसे में हर दिन किसी ना किसी बात पर विवाद देखने को
मिल ही जाता है। हाल के एपिसोड में सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता के बीच
लड़ाई देखने को मिलेगी।
सौंदर्या और टीना के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ, जिसमें सौंदर्या ने टीना पर
टोफू चोरी करने का आरोप लगा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीना पूरी तरह से टूट गई और एक भावनात्मक उथल-पुथल से गुजरी और पूछा कि वह किसी से भोजन जैसी कोई चीज क्यों लेगी।
हालांकि, टीना के लिए सुबह की शुरूआत शालिन भनोट के साथ चर्चा से हुई कि
वे अपने रिश्ते में कहां खड़े हैं। दोनों के बीच लगातार उतार-चढ़ाव आए और
कई बार बहस भी हुई।
चल रही बातचीत में शालिन ने टीना से कहा कि वह उसकी चिंता न करे और वह वहीं जाता है जहां उसे लगता है कि उसकी जरूरत है।
शालिन ने आगे कहा कि टीना जो भी कर रही हैं वह सही है और वह गलत हैं।
--आईएएनएस
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी...यहां देखें तस्वीरें
3 इडियट को देख उठी इसके सीक्वल की माँग, शरमन जोशी कर रहे वापसी
सिद्धार्थ के लिए लकी होंगी कियारा, 2 साल में होंगे बच्चे
Daily Horoscope