• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 7

फरवरी-अप्रैल के मध्य हर सप्ताह प्रदर्शित होगी बड़ी फिल्म, देखने को मिलेंगे दो बड़े टकराव

कोरोना की तीसरी लहर के चलते बॉलीवुड के लिए 2022 की शुरुआत फीकी साबित हुई। कई फिल्मों की रिलीज की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी लेकिन कोरोना की नई लहर ने बॉलीवुड के अरमानों पर पानी फेर दिया और फिल्म रिलीज फिर से अटक गई क्योंकि सिनेमाघर ही बंद कर दिए गए। अब कोरोना का पीक कम होने की खबरें हैं। ऐसे में बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों की नई रिलीज डेट के साथ मैदान में उतरे हैं। यही वजह है कि अगले तीन महीने में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों की कतार लगने वाली है। बॉक्स ऑफिस के लिए फरवरी, मार्च और अप्रैल के महीने खास होने जा रहे हैं। इन तीन महीनों में दर्शकों के सामने वो बड़ी-बड़ी फिल्में आएंगी जिनका पिछले दो सालों से इंतजार हो रहा था। आइए डालते हैं एक नजर उन फिल्मों पर— फरवरी 11, बधाई दो
आगामी सप्ताह राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म के दोनों मुख्य कलाकार गे की भूमिका में नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब किसी वर्दी वाले को गे के किरदार में पेश किया जाएगा। हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बनी बधाई दो को लेकर बॉक्स ऑफिस आशान्वित नजर आ रहा है। उसे उम्मीद है कि कोविड-19 की 3री लहर के बाद खुले सिनेमाघरों में यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में सफल होगी।
फरवरी 24, वली माई
दक्षिण भारत के सुपर सितारों में शामिल अजीत की पहली पैन इंडिया फिल्म वली माई का प्रदर्शन 24 फरवरी को होने जा रहा है। पूरी तरह से एक्शन पर आधारित इस फिल्म को लेकर दक्षिण में बहुत ज्यादा बज है। कहा जा रहा है कि वहाँ पर यह फिल्म 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। वहीं इस फिल्म के हिन्दी वर्जन को लेकर भी सिनेमाघर उत्साहित हैं। इसका कारण अल्लू अर्जुन की हिन्दी में प्रदर्शित पुष्पा: द राइज की सफलता है। हिन्दी बेल्ट के दर्शक अब दक्षिण भारतीय फिल्मों को ज्यादा पसन्द करने लगे हैं ऐसे में उम्मीद है कि अपने एक्शन के चलते अजीत की यह फिल्म यहाँ के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो। वली माई का निर्माण बोनी कपूर ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है।
फरवरी 25, गंगूबाई काठियावाड़ी
पिछले दो साल से प्रदर्शन की राह तक रही आलिया भट्ट की यह फिल्म अब 25 फरवरी को दर्शकों के सामने आने जा रही है। कल इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली की यह 10वीं निर्देशित फिल्म है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह भंसाली की अब तक निर्देशित 9 फिल्मों से बहुत आगे है। स्वयं भंसाली का भी यही मानना है कि यह उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Big film will be released every week between February-April, two big clashes will be seen
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: big film will be released every week between february-april, two big clashes will be seen, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved