मुंबई। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा है कि उनकी संपत्ति उनके बेटे अभिषेक व बेटी श्वेता के बीच बराबर रूप से बंटेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिग्गज अभिनेता अपनी बेटी श्वेता के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं। अमिताभ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के एंबेसडर हैं। उन्होंने कहा कि अभिषेक के पास उनकी संपत्ति का पूरा अधिकार नहीं होगा।
टाइम्सऑफइंडिया डॉट इंडियाटाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में उनकी वसीयत के बारे में पूछे जाने पर अमिताभ ने खुलासा किया कि उनकी संपत्ति दोनों बच्चों के बीच बराबर रूप से बंटेगी।
इस साल की शुरुआत में अमिताभ ने श्वेता के डेब्यू उपन्यास ‘पैरडाइज टावर्स’ को लेकर एक दिल को छूने वाली पोस्ट लिखी थी। श्वेता का यह उपन्यास बेस्टसेलर रहा।
श्वेता की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘एक बेटी की उपलब्धि से ज्यादा एक पिता के लिए कोई गर्व की बात नहीं होती है। बेटियां खास होती हैं। छोटे घूंघट से लेकर ‘बेस्ट सेलर’ तक।’’
इस पोस्ट के साथ अमिताभ ने श्वेता के बचपन की एक फोटो भी साझा की, जिसमें वह सिर पर एक लाल रंग का घूंघट डाले दिख रही थीं।
(आईएएनएस)
नंदमूरी बालकृष्ण स्टारर NBK108 को मिला टाइटल भगवंत केसरी
9 जून को गदर प्रीमियर के दौरान रिलीज़ किया जाएगा गदर 2 का टीज़र
अरशद वारसी: अक्षय के साथ जॉली एलएलबी 3 बन रही है
Daily Horoscope