मुंबई। प्रकाश मेहरा की आइकॉनिक फिल्म 'जंजीर' आज से 47 साल पहले 11 मई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने हिंदी मुख्यधारा के सिनेमा के विषयों को बदल कर रख दिया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन अवतार को जन्म दिया, जिसने बॉलीवुड के हीरो की मर्दानगी को हमेशा के लिए बदल दिया। बिग बी ने 'जंजीर' की याद में अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी किया। गौरतलब है कि इस फिल्म ने दिवंगत मेहरा को सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मकारों की श्रेणी में ला खड़ा किया। इस फिल्म में जया बच्चन, प्राण, अजीत और बिंदू भी प्रमुख किरदारों में थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, "जंजीर के 47 साल। इस ट्वीट में उन्होंने एक पोस्टर भी जोड़ा है, जिसमें वह और अभिनेता प्राण नजर आ रहे हैं।"
हालांकि पोस्टर को देख कर लग रहा है कि वह काफी पुराना है। वहीं उस पर लिखा है, "जंजीर के 42 साल'।
वहीं बिग बी ने लॉकडाउन के कारण अपनी व्याकुलता को बताने के लिए बी ब्लॉग का सहारा लिया है।
उन्होंने ब्लॉग में लिखा, "महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में 'कोई शेड्यूल नहीं' सिंड्रोम अब एक व्यापक वास्तविकता है। कई वर्क शेड्यूल निर्धारित समय के बाद भी काम करते हैं, सिस्टम बदल गया है और इसके बदलाव के लिए समायोजन उल्लेखनीय है।"
बिग बी ने कहा कि मानवता में परिवर्तन और समायोजन की क्षमता है। (आईएएनएस)
‘इंडियन आइडल’ के स्पेशल एपिसोड में करिश्मा कपूर ने 'दादाजी' राज कपूर को किया याद
सान्या मल्होत्रा ने 'आंख' के सेट से कैंडिड बीटीएस तस्वीरें पोस्ट कीं, अब कर रही ट्रेंड
वरूण धवन ने आधुनिक प्रॉपर्टी और आगामी फिल्म बेबी जॉन के ट्रेलर का अनावरण किया
Daily Horoscope