मुंबई । हाल ही में अपने एकल गाने 'यादें' का अनावरण करने वाले दिवंगत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से इस गीत के लिए प्रशंसा पाकर बेहद खुश हैं। अपने ट्विटर हैंडल पर बिग बी ने लिखा, "पिता के पद्चिह्नें का अनुसरण करने वाला बेटा, प्यार और यादों को सहेजती हैशटैगयादें। इन कोशिश के समय में आशा के साथ एक ऐसी गीत जो दूरी और अलगाव की याद दिलाता है, हालांकि जब कोई आपके लिए सबकुछ होता है तो ये दूरी और अलगाव मायने नहीं रखते हैं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं अवितेश के लिए बिग बी की तारीफ काफी मायने रखती है।
इस बारे में अवितेश ने कहा, "पिता के निधन के बाद एक बड़ी रिक्तता और काश वह मुझे सफल होता देखने के लिए जीवित होते। मैं और मेरा परिवार अपनी जिंदगी में अमित अंकल जैसे गोडफादर को पाकर आभारी हैं। अमित अंकल को तब से जानता हूं, जब मैं छोटा बच्चा था। मेरे पिता और उनके बीच काफी अच्छा तालमेल था। वे दोनों जब भी मिलते थे, हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते थे।" (आईएएनएस)
हंसल मेहता की 'फराज' भारत में 100 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी
टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार के साथ 'मैं खिलाड़ी' गाने पर किया डांस..देखे तस्वीरें
कियारा-सिद्धार्थ की जैसलमेर में शादी का विवरण फोटो पत्रकार ने किया साझा
Daily Horoscope